सूर्यकुमार की टी-20 अंतरराष्ट्रीय के डेथ ओवर्स में है सर्वाधिक स्ट्राइक रेट, जानिए अन्य का हाल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई।
सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। सीरीज के पहले 2 मुकाबले भारत ने और तीसरा कंगारू टीम ने जीता।
इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर हैं।
उन्होंने डेथ ओवर्स में 236.60 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं।
आंकड़े
अन्य बल्लेबाजों के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेथ ओवर्स में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट (कम से कम 300 रन) से रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पर दीपेंद्र सिंह ऐरी (227.38) हैं।
तीसरे पर शफीकुल्लाह गफरी (206.12), चौथे पर ग्लेन मैक्सवेल (200), 5वें पर युवराज सिंह (199.35) हैं।
फेहरिस्त में छठे पर नजीबुल्लाह जादरान (198.14) और विराट कोहली (198.14), 7वें पर ग्लेन फिलिप्स (196.79), 8वें पर इयोन मोर्गन (196.21), 9वें पर मोहम्मद नबी (192.20) और 10वें पर जेपी डुमिनी (190.52) हैं।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 56 मैच खेले हैं।
53 पारियों में उन्होंने 46.02 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,979 रन अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है।
टी-20 में 172.54 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 180 चौके और 112 छक्के भी जमा चुके हैं।
उन्होंने मार्च 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।