विराट कोहली का विदेशी जमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में है सर्वाधिक औसत, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट से 765 रन बनाए। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। विराट टी-20 विश्व कप 2022 के बाद इस प्रारूप में कोई मुकाबला नहीं खेले। ऐसे में अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 में उनके खेलने पर संदेह बरकरार है। हालांकि, विदेश जमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली का औसत सर्वाधिक (52.3) है।
दूसरे नंबर पर हैं सूर्यकुमार यादव
विदेश जमीं पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक औसत (कम से कम 1,000 रन) वाले अन्य बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पर सूर्यकुमार यादव (45.5) है। इस फेहरिस्त में तीसरे पर जेपी डुमिनी (45.4), चौथे पर मोहम्मद रिजवान (44.9), 5वें पर डेविड मलान (40.9), छठे पर बाबर आजम (38.7) और 7वें पर केएल राहुल (37.8) हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका अगले टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
कैसा रहा है कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 115 मैच में 4,008 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 52.73 की और स्ट्राइक रेट 137.96 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में दूसरे पर रोहित शर्मा (3,853), तीसरे पर मार्टिन गुप्टिल (3,531), चौथे पर बाबर आजम (3,485) और 5वें पर पॉल स्टर्लिंग (3,438) हैं।