IPL 2023: डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने विव्रांत शर्मा, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा ने 36 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। यह विव्रांत का टी20 क्रिकेट में तीसरा और IPL में पहला अर्धशतक है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विव्रांत ने बनाए ये दो रिकॉर्ड
शर्मा IPL की डेब्यू इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्वप्निल असनोदकर (60 रन), तीसरे पर गौतम गंभीर (58* रन) और चौथे पर देवदत्त पडिक्कल (56 रन) हैं। शर्मा IPL में अर्धशतक लगाने वाले SRH के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज (23 साल 203 दिन) बने। इस लिस्ट में टॉप पर प्रियम गर्ग (19 साल, 307 दिन) और दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा (21 साल 217 दिन) हैं।
इस खबर को शेयर करें