
IPL इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाए गए सबसे बड़े स्कोर पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की।
PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/5 का स्कोर बनाया। यह IPL इतिहास में LSG के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर रहा है।
जवाब में LSG की टीम 199/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए IPL में LSG के खिलाफ बने 4 बड़े स्कोर पर नजर डालते हैं।
#1
पंजाब किंग्स (236/5, IPL 2025)
इस सूची में अब PBKS की टीम पहले पायदान पर पहुंच गए हैं।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी PBKS ने शुरुआती झटके के बाद प्रभसिमरन सिंह (91) और कप्तार श्रेयस अय्यर (45) की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 236/5 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
जवाब में LSG की टीम आयुष बदोनी (74) और अब्दुल समद (45) की पारियों के बाद भी 199/7 का ही स्कोर बना सकी और 37 रन से मैच हार गई।
#2
कोलकाता नाइट राइडर्स (235/6, IPL 2024)
इस सूची में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम है। उसने IPL 2024 के 54वें मैच में इकाना स्टेडियम में LSG के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/6 का स्कोर बनाया था।
टीम के लिए सुनील नरेन (81), फिलिस सॉल्ट (32) और अंगकृष रघुवंशी (32) ने अच्छी पारियां खेली थी।
जवाब में LSG की टीम मार्कस स्टोइनिस (36) और कप्तान केएल राहुल (25) की पारियों की मदद से केवल 137 रन बनाकर ढेर हो गई।
#3
KKR (234/7, IPL 2025)
इस सूची में तीसरे नंबर पर भी KKR ही है। IPL 2025 के 21वें मैच में LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238/3 का स्कोर बनाया था।
टीम के लिए निकोलस पूरन (87*) और मिचेल मार्श (81) ने अर्धशतक जड़े थे।
जवाब में KKR की टीम कप्तान अंजिक्य हराणे (61) और वेंकटेश अय्यर (45) की पारियों के बाद भी 234/7 का ही स्कोर बना सकी और मैच हार गई।
हालांकि, यह LSG के खिलाफ बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
#4
गुजरात टाइटंस (227/2, IPL 2023)
इस सूची में चौथे पायदान पर गुजरात टाइटंस (GT) की टीम है।
IPL 2023 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (94*) और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (81) की पारियों के दम पर 227/2 का स्कोर बनाया था।
जवाब में LSG की टीम क्विंटन डिकॉक (70) की पारी के बाद भी 171/7 का ही स्कोर बना सकी और 56 रन के अंतर से मैच हार गई।