LOADING...
IPL फाइनल में शेन वॉटसन ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े
वॉटसन ने SRH के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@ShaneRWatson33)

IPL फाइनल में शेन वॉटसन ने बनाया है सबसे बड़ा स्कोर, देखिए अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े

May 28, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाले इस मैच में सभी की नजर शुभमन गिल पर होगी। फॉर्म में चल रहे गिल ने इस सीजन 16 पारियों में 4 अर्धशतक और 3 शतक के साथ 851 रन बनाए हैं। वहीं IPL फाइनल में शेन वॉटसन ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। गिल के पास इसे तोड़ने का मौका है।

प्रदर्शन

SRH के खिलाफ खेली थी नाबाद 117 रन की पारी

IPL 2018 के फाइनल मैच में CSK के सलामी बल्लेबाज वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ नाबाद 115 रन की पारी खेली थी। इसी तरह तीसरे नंबर पर मुरली विजय (95 रन बनाम RCB), चौथे पर मनीष पांडे (94 रन बनाम PBKS) और 5वें पर मनविंदर बिसला (89 रन बनाम CSK) हैं।