टी-20 अंतरराष्ट्रीय: सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी डेब्यू में रचा इतिहास, बनाया सर्वाधिक स्कोर
5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 80 रन जड़ दिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान पहले मैच में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय बन गए हैं। सूर्यकुमार टी-20 में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले 13वें कप्तान भी बने हैं।
अन्य कप्तानों का बतौर कप्तान डेब्यू टी-20 में प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने डेब्यू मैच में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर की बात करें तो सूची में दूसरे नंबर पर केएल राहुल (62) हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे पर शिखर धवन (46), चौथे पर वीरेंद्र सहवाग (34), 5वें पर अजिंक्य रहाणे (33), छठे पर विराट कोहली (29) और ऋषभ पंत (29), 7वें पर सुरेश रैना (28), 8वें पर रुतुराज गायकवाड़ (25), 9वें हार्दिक पांड्या (24) और 10वें पर रोहित शर्मा (14) हैं।
धोनी और बुमराह को नहीं मिली बल्लेबाजी
महेंद्र सिंह धोनी और जसप्रीत बुमराह ऐसे कप्तान हैं, जिन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 72 मैच खेले हैं और सर्वाधिक 41 मुकाबलों जीते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्यकुमार के आंकड़े
सूर्यकुमार ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 मैच खेले हैं। 51 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1,921 रन अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है। टी-20 में 173.38 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 175 चौके और 108 छक्के भी जमा चुके हैं। उन्होंने मार्च, 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था।
सर्वाधिक बार जीता यह अवॉर्ड
सूर्यकुमार के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद से वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड (13) जीतने वाले भारतीय हैं। उनके अलावा विराट और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 3-3 बार यह खिताब मिला है।