वेस्टइंडीज बनाम भारत: हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में जड़े 18 रन, बनाया यह खास रिकॉर्ड
ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 50वें ओवर में 18 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड के इस ओवर में हार्दिक ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया। साथ ही 2 रन भी लिए। इसके साथ ही हार्दिक वनडे में 50वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज (साल 2002 से) बन गए हैं।
हार्दिक ने 3 वनडे में की है भारत की कप्तानी
हार्दिक से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 में 50वें ओवर में (जेम्स फॉकनर) 21 रन बनाए थे। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 2003 में 50वें ओवर में (जेकब ओरम) 20 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 2 वनडे में हार्दिक भारतीय टीम के कप्तान थे। उन्होंने अब तक 3 वनडे में भारत की कप्तानी की है और 2 जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 11 में से 8 टी-20 मुकाबले भी जिताए हैं।