IPL फाइनल में डेविड वार्नर ने बतौर कप्तान बनाया है सर्वाधिक स्कोर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला खिताबी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। अब यह मुकाबला रिजर्व डे यानी आज होगा। एक IPL फाइनल में किसी कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर डेविड वार्नर के नाम है। IPL 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 38 गेंदों पर 69 रन बनाए थे।
दूसरे नंबर पर हैं MI के कप्तान रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने IPL 2020 के फाइनल में 51 गेंदों पर 68 रन बनाए थे। IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने MI के खिलाफ 50 गेंदों पर नाबाद 65 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर एमएस धोनी (63* रन), 5वें पर विराट कोहली (54 रन), छठे पर स्टीव स्मिथ (51 रन) और 7वें पर रोहित (50 रन) हैं।