Page Loader
एशिया कप: बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई टूर्नामेंट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी
बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने जोड़े 214 रन (तस्वीर: X/@TheRealPCB)

एशिया कप: बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के बीच हुई टूर्नामेंट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी

Aug 30, 2023
07:55 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच पहले मुकाबले में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतक जड़ा। बाबर ने जहां 151 रन तो इफ्तिखार ने 109* रन बनाए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 214 रनों की साझेदारी हुई। यह एशिया कप (वनडे) में किसी भी विकेट के लिए हुई तीसरी सर्वाधिक रनों की और वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे या उससे ज्यादा विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है।

आंकड़े

सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड

एशिया कप (वनडे प्रारूप) में किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है। दोनों के बीच 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की साझेदारी हुई थी। सूची में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक और यूनिस खान हैं। दोनों ने 2004 में कोलंबों में 223 रन जोड़े थे। चौथे नंबर पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 213 रन जोड़े थे।

आंकड़े

यूसुफ और मलिक ने जोड़े थे 206 रन

यह वनडे में पाकिस्तान के लिए चौथे या उससे ज्यादा विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले 2009 में सेंचुरियन में मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के बीच भारत के खिलाफ 206 रन की साझेदारी हुई थी। इसी साल मिस्बाह-उल-हक और कामरान अकमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 198 रनों की साझेदारी की थी। 2009 में ही यूनिस खान और उमर अकमल ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 176 रन जोड़े थे।