
IPL इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई सर्वोच्च साझेदारियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली।
मैच में DC ने पहले खेलते हुए 199/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में GT ने साई सुदर्शन (108*) और शुभमन गिल (93*) की उम्दा पारियां से जीत हासिल कर ली।
दोनों के बीच नाबाद 205 रन की साझेदारी हुई। आइए IPL इतिहास में पहले विकेट की सर्वोच्च साझेदारियों पर नजर डालते हैं।
#1
केएल राहुल-क्विंटन डिकॉक - 210* रन बनाम KKR, 2022
IPL में पहले विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के नाम दर्ज है।
दोनों ने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 210 रन की साझेदारी निभाई थी।
LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डिकॉक (140*) और राहुल (68*) की पारियों से बिना किसी नुकसान के 210 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR की टीम 208/8 का ही स्कोर बना पाई थी।
#2
गिल-सुदर्शन - 210 रन बनाम CSK, 2024
इस सूची में दूसरे नंबर पर गिल और सुदर्शन हैं। दोनों ने साल 2024 में GT की ओर से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी निभाई थी।
GT ने पहले खेलते हुए गिल (104) और सुदर्शन (103) की पारियों के दम पर 3 विकेट पर 231 का स्कोर बनाया था।
जवाब में CSK की टीम डेरिल मिचेल (63) और मोईन अली (56) की पारियों के बाद 196/8 का ही स्कोर बना पाई थी।
#3
गिल-सुदर्शन - 205* रन बनाम DC, 2025
इस सूची में तीसरे नंबर पर भी गिल और सुदर्शन ही हैं। दोनों ने IPL 2025 के 60वें मुकाबले में GT की ओर से DC के खिलाफ पहले विकेट के लिए 205* रन की साझेदारी निभाई।
DC ने पहले खेलते हुए राहुल (112*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 199/3 का स्कोर बनाया था।
जवाब में GT ने सुदर्शन (108*) और गिल (93*) की उम्दा पारियां से 19 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली।
#4
जॉनी बेयरस्टो-डेविड वार्नर - 185 रन बनाम RCB, 2019
इस सूची में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर की जोड़ी चौथे पायदान पर है।
दोनों ने IPL 2019 के 11वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से RCB के खिलाफ पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी निभाई थी।
SRH ने बेयरस्टो (114) और वार्नर (100*) की पारियों के दम पर 231/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB की टीम 19.5 ओवर में केवल 113 पर ढेर हो गई और 118 रन से मैच गंवा दिया।