
शुभमन गिल ने जीते हुए वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक औसत से बनाए हैं रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92.39 की औसत से 85 रन बनाए।
इसके साथ ही गिल वनडे में जीते हुए मुकाबलों में सर्वाधिक औसत से (77.87) बल्लेबाजी करने वाले भारतीय बल्लेबाज (न्यूनतम 1,000 रन) बन गए हैं।
इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (73.70), तीसरे पर महेंद्र सिंह धोनी (68.60), चौथे पर अंबाती रायुडू (67.47) और पांचवें पर रोहित शर्मा (59.27) हैं।
प्रदर्शन
जीते हुए वनडे में कैसा रहा है गिल का प्रदर्शन?
गिल ने अपने करियर में अब तक 27 वनडे में 62.47 की औसत और 104.05 की स्ट्राइक रेट से 1,437 रन बनाए हैं।
उन्होंने जीते हुए 19 वनडे में 77.87 की औसत से 1,246 रन, हारे हुए 6 वनडे में 22.16 की औसत से 133 और 2 बेनतीजा वनडे में 58 रन बनाए हैं।
उन्होंने 18 टेस्ट की 33 पारियों में 32.20 की औसत से 966 रन और 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं।