
IPL 2023: फाइनल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने सुदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस (GT) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।
यह इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने 47 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली। इस दौरान सुदर्शन ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए।
वह IPL के फाइनल मुकाबले में तीसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर शेन वॉटसन हैं।
आंकड़े
मुरली विजय को पीछे छोड़ा
IPL 2018 के फाइनल मैच में CSK के सलामी बल्लेबाज वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे।
सूची में चौथे नंबर पर मुरली विजय (95 रन v RCB), 5वें पर मनीष पांडे (94 रन v PBKS) और छठे नंबर पर मनविंदर बिसला (89 रन v CSK) हैं।