वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा की है सर्वाधिक औसत, डेविड वार्नर दूसरे पायदान पर
वनडे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर वह अब तक खेले गए 4 अन्य मैचों में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए हैं और 62.20 की औसत से 311 रन बना चुके हैं। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा औसत (64.45) से रन (कम से कम 1,000 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे पायदान पर हैं।
विश्व कप 2023 में जमकर बोल रहा है वार्नर कर बल्ला
वार्नर का बल्ला वनडे विश्व कप 2023 में जमकर बोल रहा है। वह इस समय दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 68.83 की औसत और 112.53 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। वह वनडे विश्व कप में दूसरे सर्वाधिक औसत 63.86 से रन (कम से कम 1,000 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (63.52), चौथे पर विवियन रिचर्ड्स (63.31) और 5वें पर सचिन तेंदुलकर (56.95) हैं।
रोहित-वार्नर के नाम यह भी रिकॉर्ड
विश्व कप में 3 बल्लेबाजों ने 50+ की औसत और 100+ की स्ट्राइक रेट से 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सूची में रोहित, एबी डिविलियर्स और वार्नर शामिल हैं। रोहित ने विश्व कप के 22 मुकाबलों में 64.45 की औसत और 102.95 की स्ट्राइक रेट से 1,289 रन बनाए हैं। वार्नर ने 63.04 की औसत और 100.83 की स्ट्राइक रेट से 1,324 और डिविलियर्स ने 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1,207 रन बनाए।