
वनडे विश्व कप में इन 5 बल्लेबाजों की औसत रही सबसे बेहतरीन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय सरजमीं पर साल 2011 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट का विश्व कप खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में जिस तरह से रन बने, ऐसा लग रहा है कि इस विश्व कप में बल्लेबाज जमकर रन बनाने वाले हैं।
पिच बल्लेबाजों के अनुकूल बनने की उम्मीद लगाई जा रही है।
आइए विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
#1
एंड्रयू साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की वनडे विश्व कप में औसत सबसे ज्यादा है।
उन्होंने 18 मैच में 103.00 की औसत से 515 रन बनाए हैं। वह 2003 और 2007 की कंगारू टीम का हिस्सा थे और दोनों बार उनकी टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
साइमंड्स का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 143 रन रहा है। इस दौरान वह 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
#2
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विश्व कप में औसत 65.20 का है और वह दूसरे स्थान पर हैं।
रोहित 2015 और 2019 विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे हैं। रोहित ने 17 मुकाबलों में 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है।
वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। रोहित के बल्ले से विश्व कप में 100 चौके और 23 छक्के निकले हैं।
#3
एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 3 विश्व कप खेले एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड विश्व कप में शानदार रहा है।
उन्होंने 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत से 1,207 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है।
डिविलियर्स ने विश्व कप के मुकाबलों में 117.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 3 बार नाबाद भी रहे हैं।
#4
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में विश्व कप का खिताब दिला चुके माइकल क्लार्क ने बल्ले से भी क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नमेंट में जमकर रन बनाए हैं।
25 मुकाबलों में क्लार्क ने 63.42 की औसत से 888 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा है।
क्लार्क ने विश्व कप में 8 अर्धशतक लगाए हैं। यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी 2007, 2011 और 2015 विश्व कप में टीम का हिस्सा था।
#5
विवियन रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने 4 विश्व कप खेले हैं और उनकी टीम ने 2 बार इसका खिताब अपने नाम किया था।
23 मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने 63.31 की औसत से 1,013 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 181 रन रहा है।
रिचर्ड्स वनडे विश्व कप में 5 बार नाबाद रहे हैं। इस बार विश्व कप में वेस्टइंडीज क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिाय ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले अपने नाम किए हैं। उन्होंने अब तक 94 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 69 मुकाबलों में जीत मिली है। 23 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।