एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन ने घोषित की अपनी टीमें, इन तारीखों पर खेले जाएंगे मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अगले महीने एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी-20 मैचों की मेज़बानी करेगा। ICC से इंटरनेशनल दर्जा प्राप्त यह दो टी-20 मैच 18 और 21 मार्च को बांग्लादेश के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन दोनों मैचों के लिए वर्ल्ड इलेवन और एशिया इलेवन ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान होंगे।
इन खिलाड़ियों को मिली वर्ल्ड इलेवन की टीम में जगह
एशिया इलेवन के खिलाफ दो टी-20 मैचों के लिए वर्ल्ड इलेवन की टीम में वेस्टइंडीज़ से क्रिस गेल, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड और शेल्डन कॉटरेल को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के आदिल रशीद और जॉनी बेयरस्टो को भी इस टीम में जगह मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड से रॉस टेलर और मिचेल मैक्लेंघन को बुलावा आया है। ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एंड्रयू टाई को इस टीम में लिया गया। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस इस टीम के कप्तान हैं।
वर्ल्ड इलेवन की टीम
वर्ल्ड इलेवन की टीम- क्रिस गेल, निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड, रॉस टेलर, एलेक्स हेल्स, जॉनी बेयरस्टो, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), शेल्डन कॉटरेल, मिचेल मैक्लेंघन, आदिल रशीद, एंड्रयू टाई और लुंगी नगीडी।
इन खिलाड़ियों को मिली एशिया इलेवन की टीम में जगह
एशिया इलेवन की टीम में विराट कोहली, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को जगह मिली है। अफगानिस्तान से मुजीब उर रहमान और राशिद खान को एशिया इलेवन की टीम में शामिल किया गया है। नेपाल के संदीप लमिछाने भी इस टीम का हिस्सा हैं। बांग्लादेश ने तमीम इकबाल, लिटट्टन दास , मुशफिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान को इस टीम में जगह दी है। श्रीलंका से लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा को जगह मिली है।
एशिया इलेवन की टीम
एशिया इलेवन की टीम- विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, तमीम इकबाल, लिट्टन दास, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, संदीप लमिछाने, लसिथ मलिंगा और मुस्ताफिजुर रहमान।
शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ पर बांग्लादेश आयोजित करा रहा है ये मैच
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह दोनों मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म-शताब्दी के मौके पर आयोजित करा रहा है। दरअसल, बांग्लादेश शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं वर्षगांठ को यादगार बनाना चाहता है, इसीलिए उसने पिछले साल ही ICC से इन दोनों मैचों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्टेटस भी हासिल कर लिया था। गौरतलब है कि इन दोनों मैचों में पाकिस्तान के क्रिकेटरों को शामिल नहीं किया गया है।