Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: हेनरी शिप्ले ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, काइल जैमीसन से होती है तुलना
हेनरी शिप्ले ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू (फोटो: ट्विटर/@BLACKCAPS)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: हेनरी शिप्ले ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, काइल जैमीसन से होती है तुलना

Jan 09, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले वनडे में हेनरी शिप्ले को डेब्यू करने का मौका दिया है। छह फीट से अधिक लंबे शिप्ले ऑलराउंडर हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उनकी तुलना न्यूजीलैंड के ही तेज गेंदबाज काइल जैमीसन से होती रहती है। जैमीसन और शिप्ले की कद-काठी लगभग समान है और दोनों का रोल भी काफी मिलता-जुलता है। आइए जानते हैं शिप्ले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

करियर

ऐसा रहा है शिप्ले का करियर

26 साल के शिप्ले मे 19 फर्स्ट-क्लास, 38 लिस्ट-A और 33 टी-20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 691 रन बनाने के अलावा 48 विकेट भी हासिल किए हैं। लिस्ट-A में उन्होंने 486 रन बनाए हैं और 37 विकेट चटकाए हैं। टी-20 में उन्होंने 298 रन बनाने के साथ 29 विकेट लिए हैं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने नौ अर्धशतक लगाने के साथ तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट भी लिए हैं।