ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: अश्विन को लेकर स्मिथ बोले- मैं उनके ऊपर दबाव नहीं बना सका
मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब तक दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खराब प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में अब तक दो बार अश्विन ने उन्हें अपनी स्पिन के जाल में फंसाया है। इस बीच स्मिथ ने स्वीकार किया है कि वह अश्विन की गेंदबाजी के सामने असहज नजर आए हैं।
मैं अश्विन के ऊपर दबाव बनाने में नाकाम रहा- स्मिथ
बॉक्सिंग डे टेस्ट में शिकस्त झेलने के बाद स्मिथ ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बातें की। इसके अलावा उन्होंने स्वीकार किया कि वह अश्विन का सामना करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं अश्विन को उतना अच्छे से नहीं खेल सका हूं, जितना खेलना चाहिये था। मुझे उन (अश्विन) पर दबाव बनाना चाहिये था, लेकिन मैंने उन्हें हावी होने का मौका दिया। मैंने अब तक अपने करियर में ऐसा किसी भी स्पिन गेंदबाज को नहीं करने दिया था।"
इस टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज अश्विन ने IPL 2020 में खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में दो लगातार शतक जड़कर अच्छी फॉर्म में वापसी की। हालांकि, स्मिथ अपनी इस फॉर्म को टेस्ट क्रिकेट में बरकरार नहीं रख सके। उन्होंने दो टेस्ट में अब तक 1, 1*, 0 और 8 के स्कोर किए। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में उन्हें अश्विन ने शून्य पर आउट किया था।
इस सीरीज में स्मिथ को दो बार आउट कर चुके हैं अश्विन
स्मिथ आमतौर पर स्पिन अच्छा खेलते हैं और अपने सामने कभी भी स्पिन गेंदबाजों को हावी नहीं होने देते। हालांकि, अश्विन अब तक उन पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अब तक शुरुआती दो टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें अश्विन ने स्मिथ को दो बार आउट किया है। वहीं अब तक अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल पांच बार स्मिथ का विकेट हासिल किया है।
मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं- स्मिथ
खराब फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने कहा है कि वह क्रीज पर लम्बी पारी खेलना चाहते हैं। वह इस साल कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। उन्होंने कहा, "मुझे आत्मविश्वास के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं जो सबसे जरूरी है। इस साल मैंने सबसे लम्बी पारी 64 गेंदों की खेली है जो वनडे मैच के दौरान खेली थी।
बचे हुए मुकाबलों में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे स्मिथ
इस टेस्ट सीरीज में स्मिथ अपनी बल्लेबाजी में अब तक दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक उन पर निर्भर करता है। ऐसे में मेजबान टीम उनसे आखिरी दो मुकाबलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। मेलबर्न टेस्ट में कोई भी कंगारू बल्लेबाज 50+ का स्कोर दर्ज नहीं कर पाया है, जो कि टीम की हार का मुख्य कारण रहा है।