Page Loader
#HappyBirthdayBigShow: जानिए WWF से रिजेक्ट होने के बाद भी कैसे पॉल डोनाल्ड बने 'बिग शो'

#HappyBirthdayBigShow: जानिए WWF से रिजेक्ट होने के बाद भी कैसे पॉल डोनाल्ड बने 'बिग शो'

लेखन Neeraj Pandey
Feb 08, 2019
01:29 pm

क्या है खबर?

WWE के स्मैकडाउन लाइव ब्रांड पर परफॉर्म करने वाले पॉल डोनाल्ड जिन्हें बिग शो के नाम से जाना जाता है, का आज 47वां जन्मदिन है। WCW, WWE, ECW और WWE सभी की चैंपियनशिप जीतने वाले बिग शो इकलौते रेसलर हैं। 1995 से ही बिग शो ने कई प्रमोशन पर कई इवेंट को हेडलाइन किया है। हालांकि, कम ही लोगों को पता होगा कि बिग शो को WWF ने रिजक्ट कर दिया था। जानिए उनके इतने सफल रेसलर बनने का सफर।

भीमकाय शरीर

जब भीमकाय शरीर बना यात्रा के लिए परेशानी

बिग शो मात्र 12 साल की उम्र में ही 6 फीट 2 इंच लंबे और 100 किलो वजनी हो गए थे। उनकी लंबाई लगातार बढ़ती ही जा रही थी। 19 साल की उम्र में उनकी लंबाई 7 फीट पार कर चुकी थी। उनका सीना 64 इंच का है और इसके अलावा उनके साइज के जूते भी मिलने मुश्किल होते थे। भारी शरीर की वजह से उन्हें यात्रा में काफी दिक्कत होती थी जिसके लिए उन्हें बस लेनी पड़ी थी।

हल्क होगन

WCW की प्रमोशन में हल्क होगन के संपर्क में आए

बिग शो कराओके कंपनी के लिए फोन कॉल का जवाब देते थे और इसी दौरान उनकी मुलाकात डैनी बोनाडूस से हुई जिन्होंने बिग शो को हल्क होगन से मिलवाया। WCW के प्रमोशन के लिए खेले गए बास्केटबॉल मैच में बिग शो ने हिस्सा लिया और हल्क होगन उनसे काफी प्रभावित हुए। इसके बाद बिग शो ने WWF जाने की कोशिश की, लेकिन उनके पास कोई अनुभव नहीं होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

WCW

1995 में WCW पहुंचे

1995 में बिग शो ने WCW पर पहली बार जगह बनाई जहां उन्हें आंद्रे द जॉयंट के बेटे के रूप में दिखाया जा रहा था और उनका रिंग नेम 'द जॉयंट' था। अपने इन-रिंग डेब्यू में ही बिग शो ने हल्क होगन को डिस्क्वालीफिकेशन मुकाबले में हराया और WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। रिक फ्लेयर के साथ टीम बनाकर बिग शो ने टैग टीम मुकाबलों में भी काफी सफलता हासिल की थी।

WWF

1999 में WWF ने किया साइन

1999 में WWF ने बिग शो को साइन किया। हालांकि, पहले एक बार बिग शो WWF द्वारा रिजेक्ट हो चुके थे। कंपनी में आते ही पहले ही साल बिग शो ने WWF चैंपियनशिप जीती। 2000-2003 तक वह लगातार चैंपियन बने रहे और लगातार फेस भी बदलते रहे। बिग शो ने इस दौरान कॉमिक गिमिक अपनाई थी जिसमें वह अन्य रैसलर्स की मिमिक्री करते थे और उनका मजाक उड़ाते रहते थे।

जानकारी

फिल्मों और टेलीविजन शो पर भी काम करते हैं बिग शो

WWE रिंग में फाइट करने के अलावा बिग शो ने दर्जनों हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा बिग शो 1994 से लेकर 2017 तक लगभग 50 टेलीविजन शो पर भी काम कर चुके हैं।

बिग शो

90s के लोग बिग शो को मिस करते हैं!

बिग शो ने WWE के लिए लगभग दो दशक तक परफॉर्म किया है। हालांकि, फिलहाल उन्हें रिंग में नहीं देखा जा रहा है और इसका बड़ा कारण उनकी बढ़ती उम्र है। भले ही बिग शो रिंग में नहीं दिखते, लेकिन उन्होंने जो किया है उसके लिए 90s के लोग उन्हें शायद ही कभी भूल पाएंगे। बिग शो भले ही भीमकाय शरीर वाले रेसलर हैं, लेकिन उनसे शायद ही कोई घृणा करता होगा क्योंकि वह वाकई में एक सुपरस्टार हैं।