
IPL के इतिहास में पंजाब के लिए इन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 30 अप्रैल को टूर्नामेंट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) की जीत में अहम भूमिका निभाई।
चहल ने न केवल हैट्रिक ली, बल्कि एक ओवर में 4 विकेट झटके। यह उनकी IPL में दूसरी हैट्रिक रही। इस प्रदर्शन के साथ चहल पंजाब की ओर से हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए।
आइए जानते हैं इस सूची में कौन-कौन शामिल है।
#1
युवराज सिंह
IPL 2009 में स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह इस लीग में हैट्रिक लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने यह कारनामा पंजाब की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ डरबन में किया था।
कुछ ही दिनों बाद उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जोहान्सबर्ग में दूसरी हैट्रिक भी ली थी।
खास बात यह रही थी कि युवराज एक ही IPL संस्करण में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उनका यह प्रदर्शन आज भी यादगार माना जाता है।
#2
अक्षर पटेल
IPL 2016 में अक्षर पटेल ने गुजरात लायंस के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में यादगार हैट्रिक ली थी।
उन्होंने 7वें ओवर में ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक और ड्वेन ब्रावो को आउट किया था। इसके बाद 11वें ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी।
अक्षर का यह दमदार प्रदर्शन पंजाब की गुजरात पर 23 रन की अहम जीत का आधार बना था।
#3
सैम कर्रन
IPL 2019 में सैम कर्रन ने पंजाब के लिए हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। वह PBKS के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बने थे। एक समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) का स्कोर 144/3 था।
कर्रन के शानदार प्रदर्शन के कारण वह सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गए। टीम ने आखिरी 7 विकेट 8 रन के अंदर गंवा दिए थे।
महज 20 साल की उम्र में कर्रन IPL में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे।
#4
युजवेंद्र चहल
चहल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हैट्रिक लेकर इस सूची में अपना नाम शामिल कर लिया है।
वह IPL में एक से ज्यादा हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अमित मिश्रा (तीन बार - 2008, 2011, 2013) और युवराज (दो बार - 2009) यह कारनामा कर चुके हैं।
क्रिकबज के मुताबिक,चहल IPL इतिहास में ऐसे पहले गेंदबाज भी बन गए थे जिन्होंने 2 बार एक ही ओवर में चार विकेट चटकाए हैं।