अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हाशिम अमला के रिकॉर्ड्स पर एक नजर
क्या है खबर?
बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने तत्काल प्रभाव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
लगभग 15 साल पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले अमला का क्रिकेटिंग करियर शानदार रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतक लगाने वाले अमला 2019 विश्व कप में अफ्रीका टीम के अहम खिलाड़ी थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे थे।
जानिए अमला के रिकॉर्ड्स।
स्टेटमेंट
अपने करियर में मुझे बहुत कछ सीखने को मिला- अमला
संन्यास के ऐलान के बाद अमला ने कहा, "सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि मुझे दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना का मौका मिला। अपने इस अद्भुत करियर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने काफी दोस्त भी बनाए।"
अमला ने आगे कहा, "मैं अपने माता-पिता को उनके सपोर्ट और प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा। उनकी प्रार्थना की बदौलत ही मैं इतने लंबे समय तक साउथ अफ्रीका के लिए खेल सका।"
टेस्ट रन
इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए हाशिम अमला
टेस्ट क्रिकेट में हाशिम अमला के नाम 124 मैचों में 9,282 रन है। हालांकि, अमला टेस्ट में 10,000 रन बनाने से सिर्फ 718 रन ही दूर रह गए।
अगर अमला दस हजार रन बना लेते, तो वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते।
ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स से ज्यादा रन बनाने वाले अमला अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
क्या आप जानते हैं?
टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले अफ्रीका के इकलौते बल्लेबाज हैं अमला
हाशिल अमला का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 रन है। बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले अमला इकलौते बल्लेबाज हैं। साथ ही अमला के नाम इस फॉर्मेट में चार दोहरे शतक भी हैं।
आंकड़े
इन आंकड़ो पर सबसे तेज पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं अमला
अमला के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 (40 पारी), 3,000 (59 पारी), 4,000 (81 पारी), 5,000 (101 पारी), 6,000 (123 पारी) और 7,000 (150 पारी) रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
साथ ही अमला के नाम एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 1,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है।
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी (247) करने का रिकॉर्ड अमला और फैफ डूप्लेसिस के नाम है।
जानकारी
यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हैं अमला
अमला के नाम वनडे में 27 शतक हैं। साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अमला के ही नाम है। साथ ही अमला विश्व के चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम टेस्ट और वनडे में 25 से ज्यादा शतक हैं।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
हाशिम अमला का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अमला के नाम टेस्ट क्रिकेट के 124 मैचों में 46.41 की औसत से 9,282 रन हैं। जिसमें एक तिहरा शतक, चार दोहरे शतक, 28 शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं वनडे क्रिकेट के 181 मैचों में अमला के नाम 49.47 की औसत से 8,113 रन दर्ज हैं। जिसमें 27 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के 44 मैचों में अमला के नाम आठ अर्धशतक की बदौलत 1,277 रन हैं।