
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया: चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हुए हसन अली और फहीम अशरफ
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के अंतर्गत 04 मार्च से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इससे ठीक पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, पाकिस्तान के हसन अली और फहीम अशरफ चोटिल होकर रावलपिंडी में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के दौरान चोटिल हुए थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
PCB ने जताई उम्मीद, दूसरे टेस्ट तक फिट होंगे चोटिल खिलाड़ी
PCB को उम्मीद है कि ये दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकेंगे।
PCB ने बयान में कहा, "फहीम और हसन अगले हफ्ते में फिर से टीम में शामिल हो जाएंगे। ये दोनों खिलाड़ी तीन दिवसीय अनिवार्य क्वारंटाइन को पूरा करने के बाद पहले टेस्ट के दौरान ही पाकिस्तानी दल से जुड़ जाएंगे। इनके 12-16 मार्च को कराची में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है।"
रिप्लेसमेंट
इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम हुए पहले टेस्ट के लिए शामिल
इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम को चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।
इफ्तिखार और वसीम दोनों इस्लामाबाद पहुंचेंगे और टीम होटल में अपना तीन दिवसीय क्वारंटाइन शुरू करेंगे। इसके बाद वे कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया के बाद बाकी दल में शामिल होंगे।
बता दें बल्लेबाजी ऑलराउंडर इफ्तिखार पाकिस्तान से तीन टेस्ट खेल चुके हैं जबकि गेंदबाजी ऑलराउंडर वसीम ने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है।
जानकारी
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फवाद आलम, हारिस रौफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, शौद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम।
PSL 2022
PSL के दूसरे एलिमिनेटर में खेले थे हसन अली
हसन और फहीम PSL 2022 में इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा थे, जो दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स से हारकर बाहर हो गए थे। 25 फरवरी को हुए उस मैच में फहीम हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण नहीं खेल सके थे।
दूसरी ओर हसन ने वो मैच खेला था और मैच के दौरान स्ट्रेन के चलते दर्द से कराहते हुए नजर आए थे। चोटिल होने से पहले हसन ने तीन ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन खर्च किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
PSL 2022 के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हराते हुए लाहौर कलंदर्स ने खिताब जीत लिया है। पहले खेलते हुए लाहौर ने मोहम्मद हफीज (69) की बदौलत 180/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुल्तान की टीम 138 रन ही बना सकी।
कार्यक्रम
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ शुरु होगा। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 भी खेलेगी। दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टेस्ट: 04-08 मार्च।
दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च।
तीसरा टेस्ट: 21-25 मार्च।
पहला वनडे: 29 मार्च।
दूसरा वनडे: 31 मार्च।
तीसरा वनडे: 02 अप्रैल।
एकमात्र टी-20: 05 अप्रैल।