रणजी ट्रॉफी: हार्विक देसाई ने लगाया बेहतरीन शतक, दिल्ली के खिलाफ मजबूत स्थिति में सौराष्ट्र
सौराष्ट्र के 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ शतक लगाया है। हार्विक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में तेज शतक लगाया। 30वां फर्स्ट-क्लास मुकाबला खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज देसाई का इस फॉर्मेट में यह चौथा शतक है। वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं और उनके नाम 1,900 से अधिक रन हो चुके हैं।
बेहद मजबूत स्थिति में है सौराष्ट्र
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली पर जयदेव उनादकट कहर बनकर टूटे। उनादकट रणजी में पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने और दिल्ली ने 10 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। ऋतिक शौकीन (68*) और शिवांक वशिष्ठ (38) ने दिल्ली को 133 के स्कोर तक पहुंचाया जिसमें उनादकट ने आठ विकेट चटकाए। खबर लिखे जाने तक सौराष्ट्र ने एक विकेट के नुकसान पर 51 रनों की बढ़त ले ली है।