Page Loader
रणजी ट्रॉफी: पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट ने की खतरनाक गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@JUnadkat)

रणजी ट्रॉफी: पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने जयदेव उनादकट

Jan 03, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी है। उनादकट ने अपने पहले दो ओवर में ही पांच विकेट हासिल कर लिए। पहले ओवर में ही हैट्रिक लेकर वह रणजी के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। 98वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे उनादकट ने 21वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किया है। वह अब तक इस फॉर्मेट में 350 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं।

हैट्रिक

पहले ओवर में ही उनादकट ने ली हैट्रिक

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और तीसरी गेंद पर ही उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया। अगली दो गेंदों पर फिर लगातार विकेट गिरे और उनादकट ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। दूसरे ओवर में दिल्ली का खाता खुला, लेकिन उन्होंने एक और विकेट गंवाया। तीसरा ओवर फेंकने आए उनादकट ने फिर दो विकेट हासिल किए और दिल्ली का स्कोर केवल 5 रन पर 6 विकेट हो गया।