ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: फरवरी के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने जीता पुरस्कार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने फरवरी महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के रूप में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को चुना है। ब्रूक ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। दूसरी तरफ महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को ये पुरस्कार मिला है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
फरवरी में जोरदार रहा था ब्रूक का प्रदर्शन
पिछले महीने ब्रूक ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज में 82.25 की औसत के साथ 329 रन बनाए थे। 2 मैचों की उस टेस्ट सीरीज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। विशेष रूप से उस टेस्ट सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 110.40 का रहा था। उनके स्कोर क्रमशः 89, 54, 186 और 0 रहे थे। फरवरी 2023 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 वनडे भी खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए थे।
ब्रूक दूसरी बार बने 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
ब्रूक ने यह पुरस्कार दूसरी बार जीता है। वह इससे पहले दिसंबर 2022 के लिए भी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बन चुके हैं। ब्रूक ने इस बारे में कहा, "कुछ ही महीनों में दो बार इस पुरस्कार को जीतना एक वास्तविक सम्मान है। मैं अपने टीम के साथियों और इंग्लैंड के टीम प्रबंधन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमेशा मेरे साथ रहे हैं। यह साल की बहुत अच्छी शुरुआत रहै।"
कैसा रहा था जडेजा और मोती का प्रदर्शन?
जडेजा ने पिछले महीने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट चटकाए, जिसमें उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (7/42) भी शामिल है। इन दोनों मैचों में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ वेस्टइंडीज की 1-0 की जीत के मुख्य सूत्रधार थे। उन्होंने दो मैचों में 13.63 की औसत से 19 विकेट लिए थे।
शानदार रहा गार्डनर का प्रदर्शन
ऑलराउंडर गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को महिला टी-20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने गेंदबाजी में 10 विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में 110 रन बनाए थे। गार्डनर ने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए ये सम्मान हासिल किया है। वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में 46 की औसत के साथ सर्वाधिक 230 रन बनाए थे। साइवर-ब्रंट ने उसी टूर्नामेंट में 72 के शानदार औसत से 216 रन बनाए थे।