हारुन रशीद बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता, जल्द घोषित होंगे पैनल के बाकी नाम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हारुन रशीद को टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। अब तक शाहिद अफरीदी अंतरिम चयनकर्ता के रूप में टीम के लिए काम कर रहे थे। फिलहाल वह PCB की मैनेजमेंट कमेटी का हिस्सा हैं, लेकिन अब यह पद छोड़ेंगे। 69 साल के रशीद 2015 से 2016 के बीच भी टीम के चयनकर्ता रह चुके हैं। वह पाकिस्तान के लिए टीम मैनेजर की भूमिका भी निभा चुके हैं।
ऐसा रहा रशीद का क्रिकेटिंग करियर
रशीद ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट और 12 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतकों की बदौलत 1,217 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 166 रन बनाए हैं। उनका फर्स्ट-क्लास करियर शानदार रहा है जिसमें उन्होंने 149 मैचों में 7,500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 शतक निकले। अफरीदी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है। इससे पहले रमीज राजा की जगह नजम सेठी PCB चेयरमैन बने थे।