
महिला टी-20 विश्व कप: हरमनप्रीत कौर ने लगाया अर्धशतक, दबाव में खेली शानदार पारी
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ महिला टी-20 विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया है।
हरमनप्रीत ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहे।
बुरे फॉर्म से गुजर रही हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में यह पहला अर्धशतक है। इस अर्धशतक से पहले उन्होंने 16, 33, 4 और 13 के स्कोर बनाए थे।
प्रदर्शन
दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुईं हरमन
हरमनप्रीत 34 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटीं। वह 2 रन लेते समय क्रीज में आराम से पहुंच रही थीं, लेकिन उनका बल्ला जमीन में ही फंस गया और वह समय पर क्रीज में नहीं पहुंच सकीं।
यह हरमनप्रीत के करियर का 10वां अर्धशतक है। हाल ही में वह महिला और पुरुष क्रिकेट को मिलाकर सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली क्रिकेटर बनी थीं।