Page Loader
हरमनप्रीत कौर ने दिया पूर्व इंग्लिश कप्तान को करारा जवाब, जानें क्या था मामला
हरमनप्रीत कौर हुई थीं दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट (फोटो: ट्विटर/@ICC)

हरमनप्रीत कौर ने दिया पूर्व इंग्लिश कप्तान को करारा जवाब, जानें क्या था मामला

Feb 24, 2023
04:09 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के महिला टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में रन आउट होने का तरीका चर्चा में है। पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर होसैन ने इसकी आलोचना की थी जिस पर हरमनप्रीत ने करारा जवाब दिया है। हरमनप्रीत ने कहा, "हम दुर्भाग्यशाली थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह किसी बच्चे जैसी गलती थी। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और परिपक्व हो चुके हैं। उन्होंने जो भी कहा यह उनके सोचने का तरीका है।"

मामला

क्या था पूरा मामला?

हरमनप्रीत 2 रन लेते समय क्रीज में आराम से पहुंच रही थीं, लेकिन उनका बल्ला जमीन में ही फंस गया और वह क्रीज में नहीं पहुंच सकी। होसैन ने इस पर टिप्पणी करते हुए इसे किसी छोटे बच्चे द्वारा की गई गलती बताया था। हरमनप्रीत 34 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद आउट हुई थीं। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया था। उनके आउट होने के बाद ही मैच भारत के हाथ से निकला था।