महिला टी-20 विश्व कप: हरमनप्रीत के रन आउट ने फैंस को दिलाई मिताली राज की याद
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। उनके रन आउट ने फैंस को मिताली राज की याद दिलाई है। 2017 महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में मिताली भी दुर्भाग्य से आउट हुई थीं जब उनके जूते का स्पाइक मैदान में फंस गया था और वह क्रीज में नहीं पहुंच सकी थीं।
बल्ला फंसने के कारण आउट हुईं हरमनप्रीत
हरमनप्रीत 34 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया। इस अर्धशतक से पहले उन्होंने टूर्नामेंट में 16, 33, 4 और 13 के स्कोर बनाए थे। वह 2 रन लेते समय क्रीज में आराम से पहुंच रही थीं, लेकिन उनका बल्ला जमीन में ही फंस गया और एलिसा हीली को गिल्लियां बिखेरकर हरमनप्रीत को वापस भेजने का मौका मिला।
इस खबर को शेयर करें