हॉकी विश्व कप: हार्दिक सिंह हुए चोटिल, वेल्श के खिलाफ मैच में नहीं लेंगे हिस्सा
हॉकी विश्व कप 2023 में आखिरी पूल मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक सिंह चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। भारत को आखिरी और निर्णायक मुकाबला वेल्श के खिलाफ 19 जनवरी को खेलना है। टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच में स्पेन के खिलाफ एक गोल दागने वाले हार्दिक हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते इस मैच से बाहर हुए हैं।
पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं हार्दिक
यदि भारत ने वेल्श के खिलाफ होने वाले मैच के लिए हार्दिक को रिजर्व में मौजूद किसी खिलाड़ी से 18 के दल में रिप्लेस किया तो वह पूरा टूर्नामेंट मिस करेंगे। उन्हें 18 में रखना है या इससे बाहर करना है, इसका फैसला उनकी चोट की गंभीरता का पता लगने पर लिया जाएगा। बता दें, भारत ने स्पेन को 2-0 से हराते हुए शानदार शुरुआत की थी और दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला है।