Page Loader
BCCI ने हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु बुलाया, NCA में करनी होगी फिटनेस साबित
तस्वीर- Instagram/hardikpandya93

BCCI ने हार्दिक पांड्या को बेंगलुरु बुलाया, NCA में करनी होगी फिटनेस साबित

Mar 08, 2022
11:12 am

क्या है खबर?

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को 5 मार्च से बेंगलुरु में चल रहे नेशनल कैंप में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा खबर ये है कि हार्दिक ने खेमे में शामिल होने के लिए समय मांगा है। उनके भाई क्रुणाल पांड्या को इसके लिए बुलावा नहीं आया है।

बयान

टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर हार्दिक को बुलाया गया

हार्दिक पिछले कुछ समय से फिटनेस के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद को इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी से भी अलग रखा है। cricbuzz के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने कहा, "हालांकि विश्व कप छह महीने से ज्यादा दूर है। कोच और चयनकर्ता खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन करना चाहते हैं और बड़े आयोजन के लिए चीजों का जायजा लेना चाहते हैं।"

विशेषज्ञ बल्लेबाज

पिछले कुछ समय से बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेले हैं हार्दिक

पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद हार्दिक को बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पिछले दो IPL सीजन में सिर्फ 281 (2020) और 127 रन (2021) बनाए थे। पिछली बार टी-20 विश्व कप में खेलते हुए भी हार्दिक पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर सके थे। वह वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी मिस कर चुके हैं।

IPL 2022

IPL में गुजरात की कप्तानी करेंगे हार्दिक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ने वाली नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को अपना कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 2021 सीजन के बाद रिलीज किया था। हार्दिक को 15 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर गुजरात ने अपने साथ साइन किया है। इससे पहले हार्दिक को MI के लिए खेलते हुए 11 करोड़ रुपये मिलते थे। वह IPL 2022 में अपना कप्तानी डेब्यू भी करेंगे।

जानकारी

न्युजबाईट्स प्लस (फैक्ट)

IPL 2022 आगामी 26 मार्च से 29 मई तक खेला जाएगा। अगर हार्दिक लीग में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिल सकता है। ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस की परीक्षा होने वाली है।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुआ हार्दिक को भारी नुकसान

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें हार्दिक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वह ग्रेड-A से ग्रेड-C में जा पहुंचे हैं। वह पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं और क्रिकेट से दूर रहे हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी वनडे जुलाई 2021 में खेला था। यही कारण है कि हार्दिक को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डाउनग्रेड किया गया है।