हार्दिक पांड्या को स्पिनर्स ने किया है टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक परेशान, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने दो रन से करीबी जीत हासिल की थी। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों में 17 रन बनाकर तेज शुरुआत की थी।
हालांकि, स्पिनर्स के आते ही उनके रन बनाने की गति में कमी आई और वह 27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए।
आइए जानते हैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्पिनर्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।
आंकड़े
स्पिनर्स के खिलाफ खुलकर नहीं खेल पाते हैं हार्दिक
हार्दिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में स्पिनर्स के खिलाफ 43 पारियों में 257 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 117.88 का ही रहा है। सात बार हार्दिक ने अपना विकेट भी गंवाया है।
तेज गेंदबाजों की बात करें तो हार्दिक ने 58 पारियों में 154.56 की स्ट्राइक-रेट से 932 रन बनाए हैं। स्ट्राइक-रेट में यह अंतर साफ तौर पर बताता है कि स्पिनर्स के खिलाफ हार्दिक खुलकर नहीं खेल पाते हैं।