अर्शदीप सिंह पर बरसे कप्तान हार्दिक पांड्या, कहा- किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना है अपराध
भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार रात श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था खासकर तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह का। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में तीन और पूरे स्पैल में कुल पांच नो-बॉल फेंकी थी। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या इस बात से काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना अपराध है।
बुनियादी चीजों से दूर नहीं होना चाहिए- हार्दिक
हार्दिक ने कहा, "अर्शदीप सिंह के लिए यह बहुत मुश्किल है। यह उसे दोष देने या उस पर सख्त होने की बात नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि किसी भी फॉर्मेट में नो-बॉल फेंकना एक अपराध है।" भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "उन्हें इस बात पर ध्यान देना और सीखना चाहिए कि वे क्या नियंत्रित कर सकते हैं। वैसे किसी का भी दिन खराब हो सकता है, लेकिन उन्हें बुनियादी चीजों से दूर नहीं होना चाहिए।"
पावरप्ले में खराब रही बल्लेबाजी और गेंदबाजी- हार्दिक
भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, "भारत का पावरप्ले के ओवरों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में खराब प्रदर्शन रहा। हमने कुछ बुनियादी गलतियां कीं, जो हमें इस स्तर पर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए सीखने की बात यह है कि हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिसे हम नियंत्रित कर सकते हैं। आपका दिन अच्छा भी हो सकता है, आपका दिन खराब भी हो सकता है, लेकिन आपको बेसिक्स से दूर नहीं जाना चाहिए।"
अर्शदीप के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
अर्शदीप ने गुरुवार को एक भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में सबसे अधिक नो-बॉल (5) फेंकने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल हांगकांग के खिलाफ मैच में दो नो बॉल फेंकी थी। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 18.50 की इकॉनमी से बिना कोई विकेट लिए 37 रन लुटाए। फ्री हिट में दिए गए सभी अतिरिक्त रन अंत में निर्णायक साबित हुए और भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे टी-20 में ऐसे हारा भारत
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट 206 रन बनाए। कप्तान दासुन शनाका (56) और विकेटकीपर कुसल मेंडिस (52) टॉप स्कोरर रहे। भारतीय गेंदबाजों में उमरान मलिक तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। 207 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 20 ओवरों में 190/8 रन ही बना पाया। अक्षर पटेल (65) और सूर्यकुमार यादव (51) की शानदार पारियों की बावजूद भारत मैच हार गया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े थे।