LOADING...
हार्दिक पांड्या ने 4 महीने बाद की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी, खेल सकते हैं IPL
हार्दिक पांड्या ने 4 महीने बाद खेला कोई क्रिकेट मैच (तस्वीर: एक्स/@hardikpandya7)

हार्दिक पांड्या ने 4 महीने बाद की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी, खेल सकते हैं IPL

Feb 26, 2024
06:22 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। चोट के कारण पिछले 4 महीनों से क्रिकेट मैदान से दूर टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है और उनके IPL में खेलने की संभावना बढ़ गई है।

मैच

पांड्या ने रिलायंस-1 की ओर से खेला मैच

पांड्या ने सोमवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप 2024 में BPCL के खिलाफ रिलायंस-1 टीम की कप्तानी करते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। BPCL ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए। पांड्या ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी में 4 गेंदों में 3 रन बनाकर टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। उन्होंने मैच से अपनी फिटनेस साबित की और अब उनके IPL में खेलने की संभावना बढ़ गई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां पांड्या के मैच की झलकियां

जानकारी

वनडे विश्व कप 2023 के लीग मैच में लगी थी पांड्या को चोट

बता दें कि पांड्या को अक्टूबर में वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में चोट लगी थी। उसके बाद से ही वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर थे, लेकिन अब उन्होंने सफल वापसी कर ली है।

करियर

पांड्या का IPL में कैसा रहा है प्रदर्शन?

हार्दिक ने 123 IPL मैच की 115 पारियों में 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं। इसमें 10 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में उन्होंने 33.26 की औसत और 8.8 की इकॉनमी से 53 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा है। उन्होंने IPL के 31 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी करते हुए 22 में जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में टीम पहले सीजन में ही चैंपियन बन गई थी।