Page Loader
हार्दिक पांड्या चोट के चलते IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट
हार्दिक पांड्या IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

हार्दिक पांड्या चोट के चलते IPL 2024 से हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

Dec 23, 2023
01:54 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीम मुंबई इंडियंस (MI) को आगामी सीजन से पहले बड़ा झटका लग सकता है। हाल ही में टीम के कप्तान नियुक्त किए गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। BCCI के सूत्र की माने तो पाड्या की चोट में अभी सुधार नहीं है और वह IPL का आगामी सीजन खेलने की स्थिति में नहीं होंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

चोट

पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के दौरान लगी थी चोट

पांड्या वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान पैर मुड़ने के कारण चोटिल हो गए थे। उन्हें उसी समय मैदान से बाहर लाया गया था। जांच के बाद उनकी चोट की गंभीरता का पता लगा और उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। कहा जा रहा है कि उनकी चोट में अभी अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। यदि चोट ठीक नहीं होती है तो वह पूरे IPL से बाहर हो सकते हैं।

बयान

BCCI सूत्र ने कही अहम बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में पांड्या का खेलना मुश्किल ही लग रहा है। हालांकि, उनकी फिटनेस स्थिति पर अभी कोई अपडेट नहीं है, लेकिन खबर है कि उनके IPL खत्म होने से पहले मैदान पर लौटने की संभावना बहुत ही कम है।" इस बयान को माने तो वह IPL का पूरा सीजन नहीं खेल पाएंगे।

वापसी

नगद सौदे के तहत हुई थी पांड्या की MI में वापसी

पिछले महीने IPL की सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। उस दौरान MI ने एक नकद सौदे के जरिए पांड्या को फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इससे क्रिकेट विशेषज्ञों और प्रशंसकों को बड़ा आश्चर्य हुआ था। IPL सूत्रों की माने तो MI और GT के बीच पांड्या को लेकर सीधा सौदा हुआ था। यही कारण था कि MI से किसी भी खिलाड़ी को GT में नहीं लिया गया है।

बदलाव

MI ने रोहित की जगह पांड्या को बनाया था टीम का कप्तान

पांड्या की MI में वापसी के बाद टीम ने गत 15 दिसंबर को बड़ा फैसला करते हुए उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया था। उस दौरान MI की ओर से कहा गया था कि यह परंपरा को बनाए रखने और MI की सच्ची फिलोसफी के मुताबिक भविष्य के लिए तैयार रहने की बात है। भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर नजर है। ऐसे में पंड्या IPL 2024 सीजन से MI की कप्तानी संभालेंगे।

करियर

शानदार रहा है हार्दिक का IPL करियर

हार्दिक का IPL करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 123 IPL मैच खेले हैं, जिसकी 115 पारियों में उन्होंने 30.38 की औसत से 2,309 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 145.86 की रही है। उन्होंने इस दौरान 10 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 33.26 की औसत और 8.8 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।

कप्तानी

IPL में कप्तान के तौर 70.96 है हार्दिक का जीत प्रतिशत

हार्दिक ने IPL में पहली बार साल 2022 में कप्तानी की थी। वह 31 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान रहे और 22 में टीम को जीत मिली। सिर्फ 9 मुकाबलों में GT को हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 70.96 का रहा है। हार्दिक ने पहले सीजन में ही GT को चैंपियन बना दिया था। 2023 में भी GT ने अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचे, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।