Page Loader
युवराज को पछाड़कर भारत के लिए आठवें सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने युवराज को पीछे छोड़ा (फाइल फोटो: ट्विटर/@hardikpandya7)

युवराज को पछाड़कर भारत के लिए आठवें सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हार्दिक

Jan 03, 2023
09:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़ेे स्टेडियम में पहला टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने 29 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक ने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इस पारी के साथ ही हार्दिक ने भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में युवराज सिंह (1,177) को पीछे छोड़ दिया है। वह टी-20 में 82 मैचों में 1,189 रन बना चुके हैं।

बल्लेबाजी

भारत ने बनाए 162 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का स्कोर खड़ा किया है जिसमें दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रनों का योगदान दिया। ईशान किशन ने भी 37 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने निचले क्रम में 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए हैं। पावरप्ले में भारत ने 41 रन बनाए थे।