हार्दिक पांड्या ने 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में की है भारतीट टीम की कप्तानी, जानिए कितने जीते
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम को अगर यह सीरीज अपने नाम करनी है तो हर हाल में आखिरी 2 मुकाबले जीतने होंगे। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कप्तानी में उनका रिकॉर्ड कैसा है।
हार्दिक की कप्तानी में भारत ने जीते हैं 9 मैच
हार्दिक ने 14 टी-20 अंतरराष्ट़्रीय में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें से भारत ने 9 मैच जीते, 4 हारे हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। 10 से ज्यादा टी-20 में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके कप्तानों की सूची में हार्दिक जीत प्रतिशत (64.28) के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 51 टी-20 में कप्तान की है, जिसमें से भारत ने 39 जीते और 12 हारे हैं। उनका जीत प्रतिशत 76.47 है।
धोनी ने सबसे ज्यादा 72 मैचों में की कप्तानी
सबसे ज्यादा टी-20 में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 टी-20 मुकाबले खेले। इनसे से भारत ने 41 जीते, 28 हारे, 1 टाई और 2 बेनतीजा रहे। धोनी का इस प्रारूप में जीत प्रतिशत 56.94 है। इसके अलावा भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 50 टी-20 मुकाबले खेले। इनमें भारतीय टीम ने 30 मैच जीते, 16 हारे, 2 टाई और 2 बेनतीजा रहे। विराट का जीत प्रतिशत 60 रहा।