IPL 2022: लीग में गेंदबाजी करने को लेकर हार्दिक पंड्या ने दिया ये जवाब
क्या है खबर?
बेहतरीन ऑलराउंडर विकल्प के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के बाद हार्दिक पंड्या अब परेशानी में नजर आ रहे हैं। पंड्या लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में ही खेलते आ रहे हैं।
हालांकि, आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंड्या ऑलराउंडर के तौर पर खेलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की पुष्टि की है।
बयान
गेंदबाजी के लिए हूं पूरी तरह तैयार- पंड्या
बोरिया मजूमदार के साथ बातचीत के दौरान पंड्या ने स्पष्ट किया है कि वह ऑलराउंडर के तौर पर खेलने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं ऑलराउंडर के तौर पर खेलना चाहता हूं। मेरी तैयारी और मेरी कड़ी मेहनत ऑलराउंडर के तौर पर खेलने के लिए ही है। फिलहाल मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और यदि कुछ बुरा नहीं हुआ तो मैं निश्चित तौर पर गेंदबाजी करूंगा।"
पिछला दो सीजन
पिछले दो सीजन से IPL में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले हैं हार्दिक
पिछले दो IPL सीजन में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक भी गेंद नहीं फेंकी थी और वह केवल विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
2020 में खेले 14 मैचों में उन्होंने 35.12 की औसत से 281 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा था। 2021 सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 14.11 की औसत के साथ केवल 127 रन ही बनाए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी हार्दिक ने की है बेहद कम गेंदबाजी
हार्दिक की अक्टूबर 2019 में बैक सर्जरी हुई थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका गेंदबाजी में सीमित इस्तेमाल होता रहा है। पिछले साल हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबलों में गेंदबाजी की थी।
इसके बाद हुई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी की थी। टी-20 विश्व कप में भी उन्होंने थोड़ी बहुत गेंदबाजी की थी।
कप्तानी
पहली बार IPL में कप्तानी करते दिखेंगे हार्दिक
हार्दिक आगामी सीजन में CVC की स्वामित्व वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते दिखाई देंगे। हार्दिक को अहमदाबाद ने 15 करोड़ रुपये की कीमत में साइन किया है। हार्दिक के अलावा टीम में राशिद खान और शुभमन गिल को भी साइन कर लिया गया है।
2015 से 2021 तक MI के लिए खेलने वाले हार्दिक अब तक चार बार IPL खिताब जीत चुके हैं। हार्दिक अपनी कप्तानी में अहमदाबाद को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे।