हार्दिक पांड्या ने की वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना, बुनियादी इंतजामों पर उठाए सवाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर 2-1 से सीरीज जीती।
आखिरी वनडे के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने यात्रा योजनाओं और अन्य व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।
डैरेन गंगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के स्टेडियम काफी अच्छे हैं। उन्होंने इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना भी की।
हार्दिक ने कहा कि उनके पास बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं। मेजबानों को सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसा न हो।
बयान
बोर्ड को ध्यान देने की जरूरत है- हार्दिक
हार्दिक ने कहा, "जब हम दोबारा वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर हो सकती हैं। पिछले साल भी सफर में कुछ रुकावटें थीं। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को ध्यान देने की जरूरत है। हमें विलासिता की जरूरत नहीं है, लेकिन बुनियादी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।"
उन्होंने कहा, "मुझे यहां आकर और कुछ अच्छी क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया।"
बता दें कि त्रिनिदाद से बारबाडोस की देर रात यात्रा में भारतीय टीम को परेशानी हुई थी।