
हार्दिक पांड्या बने टी-20 में 4,000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 में नाबाद 30 रन बनाने के साथ ही हार्दिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे किए थे।
इस फॉर्मेट में वह पहले ही 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अब वह टी-20 में 4,000 रन और 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
करियर
ऐसा रहा है हार्दिक का टी-20 करियर
223 टी-20 मैचों में हार्दिक ने 29.42 की औसत और लगभग 140 की स्ट्राइक-रेट से 4,002 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक जड़े। गेंदबाजी में उन्होंने 27.27 की औसत और 8.08 की इकॉनमी से 145 विकेट लिए हैं।
हार्दिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान ने टी-20 में 4,852 रन बनाने के अलावा 99 विकेट भी हासिल किए हैं। वह हार्दिक के सबसे करीब हैं।