हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक का हुआ तलाक, भारतीय क्रिकेटर ने दी जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टैनकोविक से तलाक का ऐलान किया है।
भारतीय क्रिकेटर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये जानकारी साझा की है।
हार्दिक ने लिखा है कि उन्होंने और नताशा ने 4 साल पुराने रिश्ते को आपसी सहमति से खत्म किया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन के लगातार कयास लगाए जाते रहे हैं और आखिरकार ये बात सच साबित हुई।
पोस्ट
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
हार्दिक और नताशा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर किया है।
हार्दिक ने पोस्ट पर लिखा, '4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें लगता है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा है। यह हमारे लिए एक कठिन निर्णय था।'
पोस्ट
अगस्त्य हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा- हार्दिक
हार्दिक ने आगे बताया कि बेटे अगस्त्य की देखभाल में दोनों की हिस्सेदारी होगी।
नोट में आगे लिखा है, 'हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला है, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि हम उसे वह सब कुछ दें जो हम उसकी खुशी के लिए कर सकते हैं। हम ईमानदारी से इस कठिन और संवेदनशील समय के दौरान आपका समर्थन चाहते हैं।'
2020
2020 में शादी के बंधन में बंधे थे हार्दिक-नताशा
हार्दिक ने साल 2020 में नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी।
दोनों के घर 30 जुलाई, 2020 को बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।
हार्दिक और नताशा ने पिछले साल वैलेंटाइन डे पर उदयपुर में दोबारा शादी रचाई थी। तब यह जोड़ी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Hardik Pandya & Natasa part-ways mutually. pic.twitter.com/43BZpyRKve
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024