Page Loader
हरभजन ने की रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में जगह देने की पैरवी
यशस्वी जायसवाल (तस्वीर: ट्विटर/@virendersehwag)

हरभजन ने की रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में जगह देने की पैरवी

May 17, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से पूर्व खिलाड़ियों को प्रभावित किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल भी उनमें से एक हैं। जायसवाल जहां अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिला रहे हैं तो वहीं रिंकू अच्छे से मैच फिनिश कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने इन दोनों खिलाड़ियों की भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री कराने की पैरवी की है।

सुझाव

यही सही समय है

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हरभजन ने कहा, कोई अच्छा खेल रहा तो उसे सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रिंकू और यशस्वी के लिए खिलाड़ियों के करीबी समूह में शामिल होने का यह सही समय है। यशस्वी और रिंकू जैसे टैलेंट के लिए धारणा यह हो सकती है कि यह बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन सच में ऐसा नहीं है। हरभजन ने अर्जुन तेंदुलकर को स्किल पर और अधिक काम करने की सलाह दी।