IPL 2020: टीम के साथ UAE नहीं जाएंगे हरभजन सिंह, कैंप में भी नहीं पहुंचे
क्या है खबर?
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम शुक्रवार को UAE के लिए रवाना होगा और 15 अगस्त से चेन्नई में चल रहे कैंप का आज आखिरी दिन है।
UAE निकलने से पहले फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु सरकार से आज्ञा लेकर अपने खिलाड़ियो को इकट्ठा करने के लिए यह कैंप लगाया था।
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस कैंप के लिए चेन्नई नहीं पहुंचे हैं और वह CSK स्क्वॉड के साथ UAE भी नहीं जाएंगे।
हरभजन सिंह
दो हफ्ते में टीम के साथ जुड़ सकते हैं हरभजन
ऐसा बताया जा रहा है कि हरभजन की मां की तबीयत ठीक नहीं है और उन्होंने फ्रेंचाइजी को इसके बारे में बता दिया है।
हरभजन के दो हफ्ते में टीम के साथ UAE में जुड़ने की उम्मीद है।
इस कैंप में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और हरभजन सिंह नहीं पहुंचे थे। ठाकुर बीते बुधवार को चेन्नई पहुंच गए तो वहीं जडेजा के गुरुवार को आने की उम्मीद है।
चेन्नई
14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे थे दिग्गज खिलाड़ी
CSK के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, पीयूष चावला, दीपक चहर और कर्ण शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी 14 अगस्त को चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे थे।
यहां खिलाड़ी एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं और साथ ही कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस है।
चेन्नई पहुंचने के अगले दिन ही धोनी और रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर अपने फैंस को चौंका दिया।
कोचिंग स्टॉफ
21 अगस्त को दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं हेडकोच और असिस्टेंट कोच
हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग और असिस्टेंट कोच माइकल हसी 22 अगस्त को सीधे दुबई में टीम के साथ जुड़ेंगे।
फाफ डू प्लेसी और लुंगी न्गीदी एक सितंबर के बाद ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
दक्षिण अफ्रीका से टीम के तीसरे खिलाड़ी इमरान ताहिर कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे।
बैकरूम स्टॉफ के कुछ सदस्य 21 अगस्त को ही दुबई में टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
IPL 2020
19 सितंबर से शुरु होगा IPL, ड्रीम इलेवन होगी टाइटल स्पॉन्सर
IPL 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में किया जाएगा और पहली बार फाइनल रविवार की बजाय वीकडे पर खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के लिए ज़्यादातर टीमें 21 अगस्त तक UAE के लिए निकलने की तैयारी में हैं।
वीवो ने इस सीजन खुद को टाइटल स्पॉन्सर से हटा लिया था और अब ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ रूपये में टाइटल स्पॉन्सर अधिकार हासिल कर लिए हैं।