अगले हफ्ते संन्यास का ऐलान कर सकते हैं हरभजन, IPL में सपोर्ट स्टाफ में होंगे शामिल
भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अब एक नई जिम्मेदारी में नजर आने वाले हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में सहयोगी स्टाफ की भूमिका में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन अगले हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बता दें हरभजन ने आखिरी बार भारत की ओर से 2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
हरभजन फ्रैंचाइजी को उनकी नीलामी में भी मदद करेंगे- सूत्र
IPL से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हरभजन लीग के अगले सीजन से पहले होने वाली बड़ी नीलामी में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। सूत्र ने PTI से कहा, "उनकी भूमिका एक सलाहकार या मेंटोर की हो सकती है, लेकिन जिस फ्रैंचाइजी के साथ वह बात कर रहे हैं, वह हरभजन के साथ काम करने के लिए उत्सुक है। वह फ्रैंचाइजी को उनकी नीलामी में भी मदद करने वाले हैं।"
हरभजन को लेकर फ्रेंचाइजी ने दिखाई है दिलचस्पी
बता दें हरभजन IPL के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में बतौर खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन UAE लेग में एक भी मैच नहीं खेले थे। सूत्र ने आगे कहा, "हरभजन सीजन खत्म होने के बाद अपने संन्यास की औपचारिक घोषणा करना चाहते थे। उन्होंने एक फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत जारी रखी है, जिसमें गहरी दिलचस्पी दिखाई गई है। लेकिन वह इस बारे में तभी बात करना चाहेंगे जब डील औपचारिक रूप से हो जाएगी।"
पिछले सीजन में हरभजन ने की है वरुण चक्रवर्ती की मदद
पिछले सीजन के दौरान KKR के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान इयोन मोर्गन ने भी टीम चयन के मामलों में हरभजन की सलाह पर ध्यान दिया था। पिछले सीजन KKR से तीन मैच खेलने वाले हरभजन ने वास्तव में वरुण चक्रवर्ती का मार्गदर्शन करने में काफी समय बिताया था, जो पिछले कुछ समय से फ्रेंचाइजी के अहम खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हरभजन ने अपने अपने IPL करियर में 163 मैचों में 26.86 की औसत और 7.07 की इकॉनमी रेट से 150 विकेट लिए हैं। वह चार बार IPL का खिताब भी जीत चुके हैं।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
दुनिया के सबसे महान ऑफ-स्पिनर्स में से एक हरभजन ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 367 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत के साथ 711 विकेट हासिल किए हैं।2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने हैट्रिक ली थी और टेस्ट में ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। हरभजन ने 2016 एशिया कप में आखिरी बार भारत के लिए खेला था।