राहुल के बचाव में उतरे हरभजन, बोले- उन्हें अकेला छोड़ा दो, उन्होंने कोई अपराध नहीं किया
भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं और उनकी खूब आलोचना हो रही है। इस बीच हरभजन सिंह ने उनका बचाव किया है। हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या हम केएल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं? उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। वह अब भी टॉप खिलाड़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम सब ऐसे दौर से गुजरते हैं। वह पहले या आखिरी खिलाड़ी नहीं हैं।'
लगातार हो रही है राहुल की आलोचना
टेस्ट में पिछली 10 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं लगा सके राहुल लगातार आलोचना का शिकार हो रहे हैं और उन्हें टीम से निकाले जाने की मांग हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए घोषित की गई भारतीय टीम में राहुल को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उपकप्तानी जाने के बाद अब राहुल 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट की टीम से भी बाहर होंगे।