तीनों फॉर्मेट में 100-100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं रॉस टेलर, जानें उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर मंगलवार (08 मार्च) को 38 साल के हो गए। टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह अगले महीने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। 2006 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले टेलर का करियर अदभुत रहा है। उनके नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स दर्ज हैं और वह अपने देश के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। आइए एक नजर डालते हैं टेलर के बेहतरीन आंकड़ों पर।
ऐसा रहा है टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर
112 टेस्ट में टेलर ने 44.16 की औसत से 7,684 रन बनाए हैं। 233 वनडे में 8,576 रन बना चुके टेलर वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 शतक लगाए हैं। टेलर ने 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.15 की औसत और 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1,909 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेलर ने 95 अर्धशतक लगाए हैं।
चार भागों में रहा है टेलर का वनडे करियर
टेलर ने साल दर साल वनडे क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को सुधारा है। 2006 में डेब्यू से लेकर 2011 तक उन्होंने वनडे में 36.80 की औसत के साथ 3,055 रन बनाए। 2011 से लेकर 2015 विश्वकप तक टेलर का औसत 50.70 का रहा। 2015 से 2017 के बीच उन्होंने 61.48 की अदभुत औसत के साथ रन बनाए। 2018 से अब तक के फाइनल फेज़ में उन्होंने 66.18 की औसत के साथ 1,787 रन बनाए हैं।
वनडे में चार नंबर के दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं टेलर
चार नंबर पर वनडे क्रिकेट में टेलर से बड़ा कोई बल्लेबाज नहीं हुआ है। टेलर ने इस पोजीशन पर खेले 191 मैचों की 179 पारियों में 52.13 की औसत के साथ 7,664 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने सभी 19 वनडे शतक इसी पोजीशन पर लगाए हैं। वनडे में चार नंबर पर टेलर से अधिक रन और शतक किसी ने नहीं लगाए हैं। इस नंबर पर 3,000 या उससे अधिक रन बनाने वालों में टेलर का औसत भी सबसे अधिक है।
टेलर के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
फरवरी 2020 में वेलिंग्टन में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरते ही टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। टेलर (102) न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक टी-20 और पांचवें सर्वाधिक वनडे मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेलर ने अब तक 233 वनडे मैच खेले हैं।