अब तक 18 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं जोकोविच, ऐसा रहा है टेनिस करियर
क्या है खबर?
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शनिवार (22 मई) को 34 साल के हो गए हैं।
वर्तमान में ATP रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज जोकोविच ने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं, जिसमें रिकॉर्ड नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब शामिल हैं।
एक दशक से अधिक के टेनिस करियर में, जोकोविच ने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
कई उपलब्धियों से भरा रहा है जोकोविच का करियर
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी जोकोविच ने अब तक रिकॉर्ड 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, जो रोजर फेडरर और राफेल नडाल (20 प्रत्येक) के बाद पुरुषों में दूसरे सबसे ज्यादा हैं।
इस बीच उन्होंने पांच विंबलडन, नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किए हैं।
जोकोविच का ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं (जीत प्रतिशत: 87) में जीत हार का रिकॉर्ड 303-45 का है।
ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच
जोकोविच ने हाल ही में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
यह दूसरा ऐसा मौका था, जब उन्होंने लगातार तीन बार (2019-2021) ये खिताब जीता हो। इससे पहले वह 2011-2013 में ऐसा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन (जीत प्रतिशत: 91) में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 82-8 का है। यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जहां उन्होंने 80 से ज्यादा मैच जीते हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कभी नहीं हारे हैं जोकोविच
जोकोविच ओपन एरा में नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में अजेय रहने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं। वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 25 मैच जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं।
टॉप रैंकिंग
जोकोविच ने सर्वाधिक हफ्तों तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया
इस साल की शुरुआत में, जोकोविच ने ATP रैंकिंग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक पर रहने का नया रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अब तक 321 हफ्ते शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ी के तौर पर बिता लिए हैं।
जोकोविच ने पीट सम्प्रास के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार (6), साल के अंत में नंबर एक रैंकिंग हासिल की है। वह लगातार 122 हफ्तों तक शीर्ष पायदान पर काबिज रहे हैं।
रिकार्ड्स
जोकोविच के कुछ शानदार रिकार्ड्स
जोकोविच ने एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट में 36 खिताब जीते हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है।
वह सभी चार ग्रैंड स्लैम और ईयर-एंड चैम्पियनशिप को एक साथ जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
जोकोविच के पास एक सीजन (2015) में 15 फाइनल में पहुंचने का एक विशेष रिकॉर्ड है। इसके अलावा उनके नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा एलीट खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड है।
उन्होंने एक सीजन (2015) में सभी शीर्ष-10 खिलाड़ियों को हराया था।