टेस्ट और वनडे में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जयवर्धने, जानिए उनके रिकार्ड्स
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने आज 44 साल के हो गए हैं। वह श्रीलंका और विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल रहे हैं। पूर्व श्रीलंकाई कप्तान जयवर्धने उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूआ है। इसके अलावा भी उन्होंने कई उपलब्धियां अपने नाम की है, उन पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में 149 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने लगभग 50 की औसत से 11,814 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 50 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वहीं 448 वनडे में उन्होंने 33.37 की औसत से 12,650 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,493 रन बनाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं ये रिकार्ड्स
जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में राहुल द्रविड़ (210) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी हैं। जयवर्धने (84) टेस्ट में सर्वाधिक बार 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें स्थान पर हैं। वह श्रीलंका की ओर से टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 26 दिसंबर 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह आंकड़ा छूआ था।
टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी में शामिल रहे हैं जयवर्धने
जयवर्धने और संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। दोनों ने कोलम्बो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगभग तीन दिन तक बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की साझेदारी की थी। यह आज तक टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। जयवर्धने (374) ने उस मुकाबले में तिहरा शतक लगाया था, दूसरी तरफ संगाकारा (284) ने दोहरा शतक अपने नाम किया था।
जयवर्धने अब भी हैं सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाले श्रीलंकाई
जयवर्धने (374) अब भी श्रीलंका के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। ब्रायन लारा (400*, 375) और मैथ्यू हेडन (380) ही केवल जयवर्धने से ज़्यादा रनों की पारी खेल सके हैं।
जयवर्धने के अन्य रिकार्ड्स
जयवर्धने ने कोलम्बो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 27 मैचों में 2,921 रन बनाए हैं। वह किसी एक मैदान में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह वनडे करियर में 28 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वनडे इतिहास में जयवर्धने तीसरे सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं। जयवर्धने वनडे इतिहास में सर्वाधिक कैच (218) लेने वाले खिलाड़ी हैं।