
#BirthdaySpecial: मेसी ने नैपकिन पर साइन किया था अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट, जानिए ऐसी ही दिलचस्प बातें
क्या है खबर?
एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी बुधवार को 33 साल के हो गए हैं।
मेसी ने 2003 में बार्सिलोना के लिए अपना सीनियर टीम डेब्यू किया था और तब से उसी क्लब के लिए खेल रहे हैं।
अर्जेंटीना के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले मेसी के रिकॉर्ड्स के बारे में तो हमेशा बात होती रहती है, लेकिन उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स भी हैं।
आइए जानते हैं मेसी से जुड़े ऐसे ही कुछ फैक्ट्स।
#1
अपनी बीमारी का इलाज कराने बार्सिलोना आए थे मेसी
11 साल की उम्र में मेसी ग्रोथ डिफिसिएंसी हार्मोन से पीड़ित हो गए थे और उनके पिता के पास इलाज के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे।
मेसी के पहले क्लब नेवेल्स अकादमी ने उनका इलाज कराने की बात कही, लेकिन बाद में वे इससे मुकर गए।
स्पेन के कैटालोनिया में मेसी के रिश्तेदार रहते थे जिन्होंने बार्सिलोने के साथ ट्रॉयल कराने की बात कही।
ट्रॉयल में सिलेक्ट होकर इलाज पाने के लिए मेसी बार्सिलोना पहुंचे थे।
#2
नैपकिन पेपर पर साइन हुआ था मेसी का पहला कॉन्ट्रैक्ट
बार्सिलोना पहुंचकर मेसी ने ट्रॉयल दिया और टीम डायरेक्टर चार्ली रिहाक्स उनसे काफी ज़्यादा प्रभावित हुए।
भले ही बोर्ड डायरेक्टर बेहद कम उम्र के विदेशी बच्चे को साइन करने से हिचक रहे थे, लेकिन रिहाक्स हर हाल में मेसी को क्लब का हिस्सा बनाना चाहते थे।
इसी जल्दबाजी के कारण रिहाक्स ने मेसी का बार्सिलोना के साथ पहला कॉन्ट्रैक्ट नैपकिन पेपर पर ही साइन कर लिया था।
मेसी बार्सा की मशहूर 'बेबी ड्रीम टीम' का हिस्सा बने।
#3
नेशनल टीम के साथ मेसी गंवा चुके हैं चार बड़े फाइनल
मेसी 2005 से अर्जेंटीनी नेशनल टीम में खेल रहे हैं, लेकिन अब तक वह नेशनल टीम के साथ खिताब नहीं जीत सके हैं।
अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए मेसी अब तक चार बड़े फाइनल गंवा चुके हैं जिसमें 2014 फीफा विश्वकप फाइनल भी शामिल है।
2015 और 2016 में लगातार दो बार चिली के ही खिलाफ मेसी एंड कंपनी को पेनल्टी शूटआउट में कोपा अमेरिका का फाइनल गंवाना पड़ा था।
#4
रोनाल्डीनियो के कारण मेसी को बार्सिलोना में मिली 10 नंबर जर्सी
मेसी क्लब और नेशनल दोनों टीमों में 10 नंबर की जर्सी में खेलते हैं, लेकिन बार्सिलोना के लिए उन्होंने अपने पहले दो सीजन 30 नंबर की जर्सी में खेले थे।
लेफ्ट बैक फर्नांडो नोवार्रो के जाने के बाद मेसी बार्सिलोना के लिए 19 नंबर की जर्सी में दो सीजन खेले।
2008 में जब रोनाल्डीनियो ने बार्सिलोना छोड़ा तो उन्होंने ही मेसी को उनकी 10 नंबर जर्सी देने को कहा था।
#5
ट्विटर पर नहीं हैं मेसी
आज के समय में सोशल मीडिया का महत्व काफी ज़्यादा हो गया है और हर कोई फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने की कोशिश करता है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाले मेसी अब तक ट्विटर पर नहीं आए हैं।
मेसी को फेसबुक पर नौ करोड़ 38 लाख तो वहीं इंस्टाग्राम पर 15 करोड़ 60 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।
वह इंस्टाग्राम से चौथे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले व्यक्ति हैं।