#BirthdaySpecial: 37वां जन्मदिन मना रहे मलिंगा के नाम हैं ये अदभुत रिकॉर्ड्स
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुक्रवार को 37 साल के हो गए। मलिंगा ने 2004 में अपना इंटरनेशनल करियर शुरु किया था, लेकिन चोट से परेशान होने के कारण वह केवल 30 टेस्ट ही खेल सके। हालांकि, 338 वनडे और 107 टी-20 विकेट लेकर मलिंगा लगातार लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। मलिंगा के जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके द्वारा बनाए गए बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मलिंगा पिछले साल सितंबर में 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने अब तक खेले 83 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट लिए हैं। उनसे पहले पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने 99 मैचों में सबसे ज़्यादा 98 विकेट लिए थे। मलिंगा के बाद वर्तमान खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन (92) और राशिद खान (89) भी 100 विकेट पूरे करने के काफी करीब हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज
मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल हैट्रिक हासिल की थी। पिछले साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक हासिल करके मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में दो हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए थे। टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा के अलावा ब्रेट ली (2007), जैकब ओरम (2009), टिम साउथी (2010), तिसारा परेरा (2016), फहीम अशरफ (2017) और राशिद खान (2019) हैट्रिक ले चुके हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा तीन और इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज
मलिंगा वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक के दौरान लगातार चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए थे। वसीम अकरम, कुलदीप यादव, सकलैन मुश्ताक और चमिंडा वास ने वनडे में दो हैट्रिक ली है। इसके साथ ही मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वसीम अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चार हैट्रिक ली है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार लगाता र चार विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं मलिंगा
2007 वनडे विश्व कप में मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार लगातार 4 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
वनडे करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ही ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट हासिल किया है और मलिंगा उनमें से एक हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेलने वाले मलिंगा ने मुस्तफिजुर रहमान का विकेट लेकर वनडे करियर खत्म किया था। केवल ग्लेन मैक्ग्राथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनो फॉर्मेट में अपनी आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।