#BirthdaySpecial: 31वां जन्मदिन मना रहे डेविड मिलर के बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीकी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर बुधवार को 31 साल के हो गए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले मिलर ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में खूब वाहवाही बटोरी है। मिलर ने दुनियाभर के कई टी-20 लीग्स में अपना जलवा बिखेरा है और खास तौर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आइए एक नजर डालते हैं मिलर के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर।
दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर का प्रदर्शन
मिलर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 132 वनडे मैचों में मैचों में 40.38 की औसत के साथ 3,231 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 78 टी-20 मैचों में भी 1,409 रन बनाए हैं जो इस फॉर्मेट में किसी दक्षिण अफ्रीकी द्वारा बनाए तीसरे सबसे ज़्यादा रन हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं।
तीसरे सबसे तेज IPL शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं मिलर
निरंतरता के साथ प्रदर्शन करके मिलर KXIP के लिए IPL में स्थाई खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने KXIP के लिए खेलते हुए 2013 और 2014 सीजन में 400 से ज़्यादा रन बनाए थे। 2013 में उन्होंने IPL में 38 गेंदों में शतक लगाया था जो टूर्नामेंट का तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने 79 IPL मैचों में 34.25 की औसत के साथ 1,850 रन बनाए हैं।
दूसरे सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं मिलर
टी-20 क्रिकेट के 319 मैचों में मिलर ने 34.50 की औसत के साथ 6,900 रन बनाए हैं। उन्होंने टी-20 में तीन शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। एबी डिविलियर्स (8,657) के बाद वह दूसरे सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।
मिलर के नाम है सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड
डेविड मिलर ने टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों में मामले में सबसे तेज शतक लगाया है। 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में उन्होंने मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी रिचर्ड लेवी का सबसे तेज 45 गेंदों में टी-20 शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था। लगभग दो महीने बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी हैं मिलर
गेंद को स्टैंड में पहुंचाने की बात आने पर मिलर हमेशा चुस्त दिखाई दिए हैं। 10 साल के अपने करियर में मिलर ने टी-20 इंटरनेशनल में 61 छक्के लगाए हैं। जेपी डुमिनी (71) के बाद वह दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 127 छक्के लगाए हैं। कुल मिलाकर टी-20 क्रिकेट में मिलर ने 300 छक्के लगाए हैं।